अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा 16 रन जेवियर मार्शल ने बनाए और आउट होने वाले टीम के दूसरे खिलाड़ी रहे. इसके बाद टीम 12 ओवरों में 35 रनों पर सिमट गई. नेपाल के प्रमुख लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने 16 रन देकर 6 विकेट लेकर अपनी टीम का बेस्ट प्रदर्शन किया. वहीं बाकी चार विकेट सुशान भारी ने लिए.
नेपाल ने अमेरिका को न्यूनतम स्कोर पर किया आउट, एक रिकॉर्ड बनाया तो दूसरे से चूके
नई दिल्ली. नेपाल ने पिछले साल ही आईसीसी (ICC) वनडे क्रिकेट में अपनी जगह बनाई थी. बुधवार को नेपाल की टीम ने इतिहास रचते हुए विरोधी टीम को न्यूनतम स्कोर पर आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया. नेपाल ने अमेरिका को केवल 35 रन के स्कोर पर आउट कर रिकॉर्ड बनाया. इसमें टीम के प्रमुख स्पिनर संदीप लामिछाने का अहम योगदान रहा.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में नेपाल और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच हुए मैच में नेपाल ने पहले अमेरिका को 35 रन पर समेटा और निर्धारित लक्ष्य को दो विकेट खोकर 6 ओवर से पहले ही हासिल कर लिया. इस मैच में नेपाल के लिए संदीप लामिछाने ने अमेरिका के छह विकेट चटकाए.
यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले 2004 में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को इतने ही रनों पर ऑल आउट किया था. इस लिहाज से नेपाल ने इतिहास तो रचा, लेकिन वे एक बड़े रिकॉर्ड से चूक भी गई.
यह मैच नेपाल में कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर (नेपाल) में खेला गया. नेपाल ने टॉस जीत कर पहले अमेरिका को बैटिंग करने को कहा और दूसरे ही ओवर से अमेरिका के विकेट गिरने शुरू हो गए. मेहमान टीम के चार खिलाड़ी शून्य, तीन खिलाड़ी 4 रन, दो खिलाड़ी एक रन और एक खिलाड़ी दो रन पर आउट हुए.