नेपाल ने दी भारत को युद्ध की धमकी, कहा- हमारी सेना लड़ना भी जानती है
नई दिल्ली/काठमांडू. चीन की शह पर कूद रहा नेपाल अब भारत को युद्ध की धमकी भी देने लगा है. नेपाली रक्षामंत्री ईश्वर पोखरेल (Ishwar Pokhrel)का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो नेपाल की सेना भारत को जवाब देगी. पोखरेल ने भारतीय सैन्य प्रमुख की हालिया टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सेना बातें करने के लिए नहीं है. वो पेशेवर सेना है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी करेगी. दरअसल, सैन्य प्रमुख एमएम नरवणे (Mukund Naravane) ने सीमा विवाद को राजनीतिक स्टंट करार देते हुए कहा था कि नेपाल किसी दूसरे के इशारे पर ऐसा कर रहा है. उनके इस बयान पर नेपाल में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और अब रक्षामंत्री ईश्वर पोखरेल ने उसका जवाब दिया है.
ईश्वर पोखरेल ने कहा है कि भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद पर भारतीय सेना प्रमुख की टिप्पणी ने गोरखा रेजिमेंट की भावनाओं को आहत किया है, जिसने भारत की रक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया. नेपाल की समाचार एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार के दौरान पोखरेल ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारतीय सैन्य प्रमुख का बयान किस पृष्ठभूमि और परिस्थिति पर आधारित है, यह गौरवशाली नेपालियों को अपमानित करने का एक प्रयास है. इससे नेपाली गोरखाओं की भावनाएं आहत हुई हैं’.
नेपाली रक्षामंत्री ने सवाल किया कि क्या सेना प्रमुख के लिए राजनीतिक बयानबाजी करना उचित है? उन्होंने एक तरह से भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि नेपाली सेना ऐसे मामले पर मुखर नहीं होती. सेना बयानबाजी करने के लिए नहीं है. नेपाली सेना पूरी तरह से पेशेवर सैन्य बल है. वह यह हमारे संविधान के आधार पर और सरकार के निर्देशों के अनुसार सही समय पर अपनी भूमिका निभाएगी. हमारी सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है और जरूरत पड़ने पर जवाब देना जानती है’. ईश्वर पोखरेल रक्षामंत्री होने के साथ-साथ नेपाल के उप प्रधानमंत्री भी हैं. उन्होंने कहा, भारत से हमारे संबंध काफी अच्छे रहे हैं. लिहाजा उसे हमारे क्षेत्रों को शांतिपूर्ण राजनीतिक संवाद के जरिये हमें लौटाना चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि यह संभव है.