नेपाल में भूस्खलन की चपेट में आने से 12 व्यक्तियों की मौत, 9 अब भी लापता
काठमांडू. पश्चिमी और पूर्वी नेपाल (Nepal) में गुरुवार को भारी वर्षा के चलते हुए भूस्खलन (Landslide) की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य लोग अभी भी लापता हैं.
दरअसल, नेपाल में मंगलवार से ही भारी से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है, जो मौसम विभाग के अनुसार शनिवार तक जारी रह सकती है. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम नेपाल के वालिंग नगर पालिका क्षेत्र में एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हैं.
पश्चिमी नेपाल में भी इसी तरह की घटना में सियांग्जा जिले में 15 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई. जबकि पल्पा जिले और पूर्वी नेपाल में धनुकुटा नगर पालिका क्षेत्र में एक-एक युवक की मौत हो गई है. पल्पा में हुए एक भूस्खलन की चपेट में आने के बाद पांच व्यक्ति लापता हैं. नेपाल सेना और नेपाल पुलिस की एक संयुक्त टीम को बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है.
Related Posts

कोरोना वायरस से निपटने में GOOGLE ने लिया अहम फैसला, सरकारों की मदद के लिए यूजर लोकेशन डेटा प्रकाशित करने का फैसला

America से मुकाबले के लिए साथ आएंगे China और Russia, Sergey Lavrov की बीजिंग यात्रा में बनेगी रणनीति
