October 24, 2019
नेपाल : स्कूल का बरामदा ढहने से 42 बच्चे जख्मी, एक गंभीर

काठमांडू. नेपाल (Nepal) की तारकेश्वर नगरपालिका में एक विद्यालय के बरामदा ढहने से 42 छात्र जख्मी हो गए हैं. अधिकारियों ने इसकी सूचना दी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा बुधवार को विद्याकुंज इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल में हुआ. स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि घायलों की आयु छह से 12 साल तक के बीच में है, उन्हें वसुंधरा में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक को गहरी चोट आई है जबकि 39 छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया. स्कूल के संस्थापक नवीन दंगोल ने बताया, “बच्चे फुटबॉल मैच देख रहे थे तभी अचानक दोपहर के वक्त बालकनी ढह गई. जमीन से लगभग नौ फीट ऊपर इस बालकनी का निर्माण पिछले साल ही किया गया था.” इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों के वजन के चलते बालकनी ढह गई.