August 31, 2019
नेहरू नगर में बैंक कर्मी के घर पर चोरो का धावा लाखों के माल पार

बिलासपुर. शहर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, चोर सूने मकानों को निशाना बना रहे है, चोरी का एक और मामला सिविल थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में सामने आया है, जहां रहने वाली बैंककर्मी के घर से चोरों लाखो के सामान पार कर फरार हो गए।नेहरू नगर स्थित एमआईजी 53 में रहने वाली इशिता किस्पोट्टा बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर हैं, वे पारिवारिक काम से अम्बिकापुर गई है, सूने मकान का फायदा उठाते हुए, चोरो ने अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया, शानिवार सुबह मकान का केअर टेकर अजय नंदेश्वर ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।