नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण दुर्ग-छपरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेगी

File Photo

बिलासपुर.पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के अंर्तगत बलिया एवं वाराणसी सिटी सेक्शन के बलिया-फेफना रेल्वे स्टेशनो के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य के लिए दिनांक 27 से 30 जनवरी, 2021 तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण दिनांक 28 जनवरी, 2021 को दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ स्पेशल अपने नियमित रुट व्याया वाराणसी-बलिया-सहतवार-रेवती-छ्परा के स्थान पर परिवर्तित रुट व्याया बलिया-औनिहार–भटनी-छ्परा होकर चलेगी । यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करता है एवं ऐसे आवश्यक विकास कार्यों के लिए सहयोग की आशा करता है ।

परसदा फाटक आवश्यक रखरखाव हेतु बंद रहेगी :  रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर-गतौरा स्टेशनों के मध्य किमी. 706/22A-24A पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 361 (परसदा फाटक) को, दिनांक 19, 20 एवं 21 जनवरी 2021 को प्रातः 08 बजे शाम 06 बजे तक सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पास में ही जयरामनगर यार्ड में स्थित जयरामनगर फाटक से उपलब्ध है। रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!