नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप
बिलासपुर.पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस को शहर के प्रमुख मार्गों व्यवसायिक परिसर, बाजार परीक्षेत्र में आम रास्तों पर दुपहिया सहित अन्य सभी प्रकार के वाहनों को अनाधिकृत रूप से नो पार्किंग स्थलों पर खड़ी कर यातायात को बाधित करने वालों पर नगर पालिका निगम कि काउकेचर टीम के साथ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल ने बताया कि यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा थाना यातायात लिंक रोड परीक्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित सुव्यवस्थित किए जाने हेतु सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहन के साथ-साथ आम रास्तों पर रखे हुए ऐसे बिल्डिंग मटेरियल (रेत/ गिट्टी/ मिट्टी) आदि जिससे यातायात बाधित हो रहा था। इन पर विशेष अभियान चलाकर आम रास्तों से हटाया गया । ऐसे दुकान व कमर्शियल कंपलेक्स जहां बेसमेंट व पार्किंग की सुविधाएं हैं , किंतु यहां लोगों द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ी ना कि जाकर आम रास्तों या रोड पर खड़ी की गई थी, उन्हें यातायात बाइक लिफ्टर तथा कार लिफ्टर से लिफ्ट किया गया तथा दुपहिया वाहनों को काऊकेचर वाहन की सहायता से यातायात मुख्यालय लाकर इन प्रकरणों का मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119, 117/ 177 अंतर्गत निराकृत किया गया।
आज की इस कार्यवाही में यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम की टीम द्वारा जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे ,थाना प्रभारी यातायात लिंक रोड अरविंद किशोर खालको, उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडे एवं यातायात पुलिस के जवान सहित नगर पालिक निगम अतिक्रमण दस्ता के प्रवीण शर्मा संतोष वर्मा शिवनारायण तथा काउकेचर टीम द्वारा सत्यम चौक, से अग्रसेन चौक, लिंक रोड सी0एम0डी0 चौक से तारबहार चौक, तक जैन प्लाजा, नारायण प्लाजा, सहित लिंक रोड पर पड़ने वाले कमर्शियल कंपलेक्स एवं दुकानों के सामने नो पार्किंग वाहनों पर कार्यवाही कर 54 दुपहिया वाहन एवं 04 कार वाहन को लिफ्ट कर 19200/- रुपए प्रशमन शुल्क काटा गया।
इसके साथ ही 05 व्यवस्थापक को दुकान संचालकों को जिनके पास बेसमेंट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है , किंतु वहां वाहनों की पार्किंग नहीं कराए जाने पर वीआर प्लाजा , टायर व्हील प्लाजा, नारायण प्लाजा, किशोर गौलानी, किशनलाल को पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु मौके पर ही नोटिस जारी किया गया। साथ ही यातायात पुलिस मंगला के उपनिरीक्षक एच एस ठाकुर एवं सहायक उप निरीक्षक अशोक पांडे एवं हमराह स्टाफ द्वारा सीएल प्लाजा एवं गौरव इलेक्ट्रिकल्स को भी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु समझाइश दी गई । इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा आगामी दिनों में भी बिलासपुर के सभी प्रमुख व्यवसाई क्षेत्रों में नो- पार्किंग पर खड़ी दुपहिया एवं कार आदि वाहनों पर लगातार अभियान कार्यवाही की जावेगी।