January 26, 2021
“नौकरी दो या डिग्री वापस लो” के नारे पर, केंद्र सरकार के खिलाफ किया एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन
बिलासपुर. एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर एनएसयूआई प्रदेश सह सचिव अर्पित केशरवानी व सीएमडी उपाध्यक्ष सोहराब खान के नेतृत्व पर सीएमडी चौक पर रोजगार दो डिग्री वापस लोग की मुहिम पर केंद्र सरकार का विरोध जताया। अर्पित ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि पढ़ लिख कर और डिग्री प्राप्त करने के बाद भी देश में करोड़ों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह मन की बात के साथ-साथ युवाओं के रोजगार की भी बात करें।
इस मौके पर युवा कांग्रेस महासचिव निखिल राय व ऋषि कश्यप ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में युवाओं को रोजगार की सख्त आवश्यकता है।जब तक युवाओं के रोजगार की मांग पूरी नहीं होगी एनएसयूआई की ओर से प्रदेश में इस प्रकार के धरने और प्रदर्शन जारी रहेंगे। बेरोजगारी के कारण लोगो के पा बेरोजगारी और भूखमरी बङती जा रही शिक्षित-अशिक्षित युवा युवती व किसान रोजगार के अभाव मे आत्म हत्या कर रहें है। युवाओं के हित के लिये कुछ भी ना मिला जो युवाओं के साथ सरकार का छलावा को दर्शाता हैl
एनएसयूआई की ओर से प्रदेश में इस प्रकार का धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा.इस मौके पर प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा, ब्लॉक महामंत्री विराज रजक, सरफराज अली, प्रखर ठाकुर, रोशन हिंदुजा, वरुण कश्यप,लक्की कश्यप,सदान खान,कामरान खान, विकाश झा, विशाल मिश्रा, शाहिल अली, शाहबाज खान आदि उपस्थित थे।