न्यूयॉर्क सिर्फ 3 हफ्ते ही लड़ सकता है Coronavirus से? मेयर ने बताया, वहां कैसी है स्थिति


न्यूयॉर्क. न्यूयॉर्क शहर में निरंतर बढ़ने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों को देखते हुए न्यूयॉर्क के मेयर देब्रेसिओ ने एक न्यूज ब्रीफिंग में ट्रम्प सरकार की निंदा की कि उन्होंने देश की शक्ति को इकट्ठा कर महामारी के फैलाव को नियंत्रित नहीं किया. देब्रेसिओ ने आलोचना करते हुए कहा, ‘करोड़ों अमेरिकी लोग नहीं जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं. जब देश आपात स्थिति में फंसा, आप ने सरकार की कार्यक्षमता का प्रयोग नहीं किया. महामारी के सामने हमें पूरी शक्ति का इस्तेमाल करना है, लेकिन पता नहीं क्यों आप ने देर से काम किया और सिर्फ इन्तजार करते रहे. आप ने अमेरिका को बचाने का मौका खोया है. ट्रम्प सरकार ने 18 मार्च तक ही प्रतिरक्षा उत्पादन कानून पुन: शुरू किया.’

देब्रेसिओ ने चेतावनी दी कि और दो तीन हफ्तों के बाद न्यूयॉर्क सिटी में कोविड-19 का मुकाबले में सभी चिकित्सक सामग्री खत्म हो जाएगी. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि क्यों राष्ट्रपति ने समय पर सैन्य संसाधनों का प्रयोग नहीं किया। अभी तक उन्हें हिचकिचाहट क्यों हो रही है.

उधर, अमेरिकी सेना ने इसके बाद स्वास्थ्य विभागों को 50 लाख मास्क और 2000 वेनटिलेटर देने का एलान किया. साथ ही सेना दो चिकित्सक जहाज भी भेजेगी, जिन में एक या दो हफ्तों में न्यूयॉर्क बंदरगाह पहुंचेगा. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार इस चिकित्सा जहाज में 1000 बेड हैं, लेकिन कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने के लिए नहीं है, जबकि आम रोगों का इलाज करने के लिए है. ताकि न्यूयॉर्क के चिकित्सक संसाधनों का प्रयोग कोविड-19 के उपचार में किया जा सके.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!