पंचायत चुनाव : महमंद, ढेका, धूमा और मानिकपुर में इन्होंने जीत हासिल की


बिलासपुर. ग्राम पंचायत महमंद में श्रीमती गणेशी निषाद सरपंच निर्वाचित हुई। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी श्रीमती तुलसी साहू को 655 वोटों से पराजित किया। वे श्रीमती निशाद चश्मा छाप से चुनाव लडी थी।


वे नागेन्दर राय द्वारा संचालित एकता पैनल की प्रत्याशी थी। नागेन्दर राय सहित 15 पंच भी एकता पैनल के चुने गये है।


दिलचस्प बात यह थी की वर्तमान संरपंच धीरज राय वार्ड नं. 4 से पंच का चुनाव हार गये। उन्हें कुन्दन पासी ने 33 वोटो से परास्त किया। ग्राम पंचायत महमंद पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित था। जनपद क्षेत्र महमंद से नारद रजक अपने निकटतम प्रतिद्धदी रमेश मौर्य को 308 मतो से पराजित कर विजयी हुये। नारद रजक भी एकता पैनल के प्रत्याशी थे।


ग्राम पंचायत ढेका में दिनेश मौर्य सरपंच चुने गये उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी विष्णु विश्वकर्मा को 108 वोटो से पराजित किया। ग्राम ढेका में सरपंच पद हेतु 8 प्रत्याशी थे। दिनेश मौर्य पहली बार किस्मत आजमा रहे थे। यहा भी वर्तमान सरपंच का पैनल पूरी तरह से परास्त हुआ। ग्राम पंचायत धूमा से मोतीलाल खूंटे सरंपच निर्वाचित हुये। ग्राम पंचायत मानिकपुर से ताराचंद देवांगन उर्फ लल्लू सरपंच निर्वाचित हुये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!