पंडित देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में सीसीटीवी का मेयर राय ने किया शुभारंभ

बिलासपुर.बाल दिवस के मौके पर पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या उच्चतर माध्यमिक कन्या स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर श्री किशोर राय थे।
मेयर श्री किशोर राय ने कहा कि 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है, आज बच्चांे का दिन है। आज के बच्चे कल के देश का भविष्य हैं। श्री राय ने स्कूल की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय बेटा और बेटियों में भेद करने का नहीं है। आज हर क्षेत्र में थल, जल व आकाश तक बेटियां लड़कों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। इस दौरान मेयर श्री राय ने छात्राओं को लगन के साथ पढ़ाई करने और भविष्य की ओर आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी का मेयर श्री राय ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अपर आयुक्त श्री आरबी वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी रेणुका पिंगले सहित प्रचार्य व स्टाफ व छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।