September 30, 2019
पचरीघाट में अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश, नदी में डूबने से मौत होने की आशंका

बिलासपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के पचरीघाट में सोमवार की दोपहर लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को नदी से निकालकर जांच में जुटी है।सोमवार की दोपहर लोगो ने अरपा नदी में पचरी घाट के पास एक लाश तैरती देखी, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी ।पुलिस ने मछुआरों की सहायता से लाश को नदी से बाहर निकाला, और उसकी पहचान कराने की कोशिश की, मगर आसपास के लोगों उसकी पहचान नहीं कर सके, देखने से वह लाश किसी रोजी मजदूरी या कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति जैसा नजर आ रहा है। पुलिस इस दिशा में पुलिस पूछताछ कर रही है।बहरहाल खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है, और उसकी मृत्यु का कारण भी पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी हुई है।