November 3, 2020
पटवारी के रिश्वत खोरी पर किसान हुए लामबंद, बनारस मार्ग पर किया चक्का जाम
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में इन दिनों पटवारियों की मनमानी चरम सीमा पर है ,जहां बीना रिश्वत लिये पटवारी कोई काम नही करते हर काम के लिए पटवारी को रिश्वत चाहिए , वहीं हल्का 34 के किसानों ने पटवारी के उपर आरोप लगाते हुए बताया है कि जिन किसानों ने पटवारी को मनचाही रिश्वत दी उनके रकबे को पटवारी ने बढा दीया और जिन किसानों ने रिश्वत नही दी उनके धान के रकबे को जीरो कर दीया । धान पंजीयन मे पटवारी के द्वारा मनमानी और रिश्वतखोरी को लेकर किसानो ने सड़क पर प्रदर्शन किया और बनारस रोड पर चक्का जाम किया। एस डी एम की समझाइश पर किसानों ने चक्का जाम खत्म कीया । अब देखने वाली बात होगी की कीसानो के शिकायत पर आला अधिकारी ऐसे पटवारी पर कार्यवाही करते है ? या शिर्फ हल्का बदल कर खानापुर्ती करते हैं ?
एसडीएम विशाल महाराणा ने कहा की किसानो को हो रहे परेशानियो को त्वरित निराकरण कर दोषी पटवारी को यहाँ से हटाकर दोषी पाये पर कार्यवाही होगी कार्यवाही।