पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों की उपस्थिति 10 सितंबर तक

बिलासपुर. प्रतियोगिता परीक्षा उपरांत व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा बिलासपुर जिले के लिए जारी सफल उम्मीदवारों की चयन, वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रमाण पत्र के सत्यापन उपरांत उम्मीदवारांे को पृथक-पृथक संवर्गवार प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है।
संबंधित उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण पत्र सहित पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर में 10 सितंबर तक अपनी उपस्थिति देने कहा गया है। प्रधान पाठक पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर संबंधित अभ्यर्थियांे के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद ही अभ्यर्थियांे की उपस्थिति स्वीकार करेंगे तथा उपस्थिति की सूचना इस कार्यालय में भेजेंगे। 10 सितंबर तक उपस्थिति नहीं होने वाले उम्मीदवारों के संबंध में इस कार्यालय को तत्काल अवगत करायेंगे। अभ्यर्थियांे को जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा चयन अमान्य कर दिया जायेगा। अधिसूचित क्षेत्र के चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार एक वर्ष के भीतर कम्प्यूटर संबंधित निर्धारित योग्यता का प्रमाण पत्र अनिवार्यतः प्रस्तुत करना होगा। प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षणार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय देय होगा। यह चयन पूर्णतः अस्थायी है, अतएव चयन की निर्धारित शर्तों का पालन नहीं होने पर किसी भी समय समाप्त की जा सकेगी।
जिन उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है उनके नाम तथा पिता का नाम इस प्रकार है। जितेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता अश्वनी कुमार पाण्डेय, लोमेश कुमार बैसवाड़े पिता जोहन लाल बैसवाड़े, विनय कुमार वर्मा पिता परदेशी लाल वर्मा, शिव शंकर पिता सुरेन्द्र कुमार वर्मा, अनिरूद्ध कश्यप पिता छत्तलाल कश्यप, पंकज पाण्डेय पिता राजेन्द्र पाण्डेय, सुश्री सुधा सोनी पिता अर्जुन लाल सोनी, ऐश्वर्या श्रीवास्तव पिता श्री ए.एस.श्रीवास्तव, कैसर खानम पिता अब्दुल रशीद खान, वतन सोनी पिता सूरजपाल सोनी, हिमांशु यादव पिता अनंत कुमार यादव, ए.नीलिमा पिता ए.सी.चारी, आकाश कुर्रे पिता रमेश कुमार कुर्रे, रवि कुमार केशर पिता रमेश कुमार केशर, संजू लता पिता महेन्द्र कुमार धृतलहरे, प्रकाश सिंह पोेर्ते पिता जयपाल सिंह पोर्ते, भारत सिंह पिता दशरू सिंह, रानी मरावी पिता रामप्रसाद मरावी, उषा कुमारी पिता नीकराम और कु.प्रियंका बैगा पिता समारू बैगा हैं।