April 3, 2020
पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
बिलासपुर.ग्राम टिकरी में एक महिला को उसके पति मारपीट कर घर से निकाल दिया है मायके जाना चाहती है, डायल 112 सी 4 की सूचना पर मस्तूरी चौकी ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर प्रार्थिया से मिले, प्रार्थिया का ससुराल फरहदा है, महिला के सास ससुर नें महिला के साथ मारपीट कर कल रात को 7 बजे घर से निकाल दिया था, महिला रात को गतौरा के रेलवे स्टेशन में सोई थी फिर सुबह अपने मायके जाने के लिए निकल गई, महिला मस्तूरी थाना से 8 किमी आगे ग्राम जेरवाभाठा के पास बैठी थी महिला को थाना जाने के लिए बोले तो महिला बोली मैं अपने मायके जाऊँगी, महिला के साथ उनका 3 साल का बेटा भी था, दोनों को उनके मायके ग्राम सोन थाना पचपेड़ी ले जाकर उनके माता पिता के सुपुर्द किये । इस कार्यवाही में ईआरव्ही आरक्षक 1459 विनोद कुमार एवं चालक सुरेश टंडन का सराहनीय योगदान रहा ।