पत्नी से जुड़ा सवाल पूछने पर भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति, रिपोर्टर को दी ये धमकी


ब्रासिलिया. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो उस वक्त बेहद गुस्से में आ गए और एक रिपोर्टर को बार बार मुंह पर मुक्का मारने की धमकी देने लगे, जब एक रिपोर्टर ने उनसे एक योजना में भष्टाचार के मामले में उनकी बीवी पर लग रहे आरोपों से जुड़ा सवाल पूछा. रविवार को उनसे जब ये सवाल ‘ओ ग्लोबो’ के रिपोर्टर ने पूछा था, तो दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेयर ने कहा, ‘मैं आपके मुंह पर मुक्का मारना चाहता हूं.’

रिपोर्टर बोलसोनारो से तब मिला जब वो ब्रासिलिया के कैथेड्रल से वापस लौट रहे थे, जहां वो हर रविवार को जाते हैं. उसके बाद अन्य पत्रकारों ने उनके इस बयान पर विरोध जताया, प्रदर्शन किया लेकिन बोलसोनारो उन्हें नजरअंदाज करके बिना कोई बयान दिए वापस चले गए.

दरअसल, ओ ग्लोबो रिपोर्टर ने राष्ट्रपति से ‘क्रूसो’ मैगजीन में छपी उस रिपोर्ट के बारे मे सवाल किया था, जिसमें उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी मिशेल बोलसोनारो को एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से जोड़ा गया है. फैब्रीसियो क्वीरोज राष्ट्रपति का दोस्त था, जो उनके सीनेटर बेटे फ्लेवियो बोल्सोनारो का भी पूर्व में सलाहकार रह चुका है.

फ्लेवियो और क्विरोज के खिलाफ एक ऐसे मामले की जांच चल रही है, जिसमें एक योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों के वेतन में धोखाधड़ी के आरोप लगे थे. तब उनका बेटा रियो डि जेनेरियो में एक एक क्षेत्रीय नेता था और तब तक जेयर बोलसोनारो भी ब्राजील के राष्ट्रपति नहीं बने थे.

मैगजीन के मुताबिक क्विरोज ने 2011 से 2016 के बीच मिशेल बोलसोनारो के बैंक अकाउंट्स में फंड जमा किए थे.

जैसे ही प्रेसीडेंट के इस सवाल पर गुस्से की खबर फैली, उस रिपोर्टर के मीडिया हाउस ने एक बयान जारी करके कहा, ‘प्रोफेशनल ढंग से अपने काम को अंजाम दे रहे हमारे अखबार के पत्रकार के प्रति राष्ट्रपति का ये आक्रामक व्यवहार ये दर्शाता है कि जेयर बोलसोनारो एक लोक सेवक के कर्तव्य को नहीं मानते, यानी जनता के प्रति जवाबदेह होना. देश की फर्स्ट लेडी यानी उनकी पत्नी मिशेल बोलसोनारो ने इस केस के बारे में आज तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!