February 10, 2021
पत्रकार ने खोली महिला डॉक्टर की पोल , मैडम हुई आग बबूला, जानें फिर क्या हुआ
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर के अंतर्गत रघुनाथनगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का है इस पूरे मामले की पोल जब पत्रकार ने खोली तो मैडम नाराज हो गई और तमतमाते हुए पत्रकार को बुलाया और उसकी क्लास लगाई इस पूरी घटना के बाद पत्रकार ने एसपी से एक शिकायत उक्त महिला के खिलाफ की है । बता दें कि यह मामला सामने आने के बाद बीएमओ ने उक्त महिला डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है , जिसके बाद ही मैडम नाराज हो गई ।
विस्तार में में बात करे तो वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत रघुनाथनगर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है उक्त महिला डॉक्टर डेंटिस्ट जिनका नाम डॉ खुशबू सिंह बताया जा रहा है पूरा मामला इसी माह फरवरी का है । एक पत्रकार को यह सूचना मिली कि मैडम अनुपस्थित होते हुए भी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कराती है । इस सूचना को जानने के वाले पत्रकार ने यह पड़ताल की उसका नाम आकाश साहू है यह सूचना पत्रकार ने बीएमओ को दी जिसपर उन्होंने जांच की और पाया कि उक्त महिला डॉक्टर अनुपस्थित होते हुए भी रजिस्टर में हस्ताक्षर करती हैं। उसके बाद उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया इसके बाद महिला ने 6 फरवरी को उक्त पत्रकार को बुलाया और अस्पताल में ही क्लास लगाई । पत्रकार का आरोप है की उक्त डॉक्टर ने पत्रकार को अन्य केस में फंसाने की धमकी भी दी है जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की गई है । जाने क्या है क्या कहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस संबंध में बलरामपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बसंत सिंह ने बताया की रघुनाथनगर दंत चिकित्सा विभाग की की स्थिति काफी दयनीय है लगातार शिकायतें आती रहती हैं और इस तरह की घटना निंदनीय है उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में तत्काल बीएमओ वाड्रफनगर से बात कर उचित कार्यवाही करता हूं । जिस पर पत्रकार साथियो ने इस घटना पर अपनी नाराजगी ब्यक्त करते हुए महिला डॉक्टर के खिलाफ उक्त पत्रकार के साथ थाने पहुच शिकायत किये ।