‘पद्मावत’ लुक में दीपिका का Doll Version, तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का डॉल वर्शन इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सबसे खास बात ये है कि ये डॉल रानी पद्मावती के लुक में है. शाही कपड़ों और गहनों से लदी ये गुड़िया, दीपिका की रानी पद्मावती की कॉपी लग रही है. फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका के किरदार को काफी सराहा गया था और अब इसका डॉल वर्शन भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
फिल्म ‘पद्मावत’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली थी. फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी अहम भूमिकाओं में थे. रणवीर ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी. वहीं शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के किरदार में थे. फिल्म विवादों में भी आई थी. लेकिन रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट रही.
वर्कफ्रंट की बात करें, दीपिका पादुकोण जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में नजर आएंगी. इसके अलावा वह फिल्म ‘महाभारत’ में द्रौपदी का किरदार निभाती भी नजर आएंगी.