June 25, 2020
परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ ने तैयार किए 15 लाख औषधीय पौधे
बिलासपुर.वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड रायपुर वन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना वायरस की रोक थाम के निशुल्क औषधीय पौधों का वितरण जिसमें गिलोय, अडूसा, तुलसी, पिपली, अश्वगंधा,बच, एवं प्राथमिक उपचार में बहु उपयोगी औषधीय पौधे जिसमें सहिजन, निर्गुणी,ब्राम्ही,सतावर,भस्म पत्ती, गुड़मार, स्टीविया आदि पौधों को तैयार किया गया है। वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के संरक्षक महेश चंद्रवशीं ने बताया कि यह कार्य परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य छत्तीसगढ़ के पूर्ण रूप में जैविक खाद का उपयोग कर स्थानीय 500 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए औषधीय पौधों को तैयार करने में स्थानीय पारंपरिक वैद्यों,वन वासियों के सहयोग से मार्च माह से ही नर्सरी में कार्य प्रारंभ किया गया था। वन मंडल बिलासपुर, कोरबा, कटघोरा, मरवाही, मुंगेली, कवर्धा, खैरागढ़, राजनांदगांव, दुर्ग में तैयार किया गया है। वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के सचिव निर्मल कुमार अवस्थी से प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होंने बताया है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में निशुल्क औषधीय पौधों का वितरण औषधीय पौधों का ज्ञान स्वस्थ्य जीवन की पहचान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें औषधीय पौधों के साथ निशुल्क मार्गदर्शिका पुस्तिका भी प्रदान की जायेगी ताकि औषधीय पौधों के गुण, धर्म,महत्त्व और उपयोग की जानकारी आम जनमानस को मिल सके। जिन्हें औषधीय पौधों को घर पहुंच सेवा चाहिए वे अपना पता मोबाइल या फोन नंबर में एक मैसेज कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।