परधान समाज का दो दिवसीय नवा खाई महोत्सव का आयोजन आज और कल

बिलासपुर. परधान (गोंड़) महासभा द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय सिंधु भवन, तोरवा, बिलासपुर (छ.ग.) में दिनांक 19 एवं 20 अक्टूबर 2019 को होना सुनिश्चित है, उक्त कार्यक्रम सुबह 11.00 बजे से प्रारम्भ होना है, जिसके प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि डाॅ. नंदकुमार साय (राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसुचित जनजाति आयोग, भारत शासन) एवं द्वितीय के मुख्य अतिथि सुश्री अनुसुईया उइके जी (महामहीम राज्यपाल, छत्तीसगढ़) सहित माननीय सोहन पोटाई जी (पूर्व सांसद), श्री बी.पी. एस.नेताम (पूर्व आईएएस एवं प्रांताध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज), श्री नवल सिंह मंडावी (पूर्व आईएएस एवं प्रांताध्यक्ष, अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड महासभा), श्री विनोद नागवंशी (प्रांताध्यक्ष, गोड़वाना महासभा) श्री शैलेश पाण्डेय (विधायक, बिलासपुर), श्री रजनीश सिंह (विधायक, बेलतरा), श्री कौशल प्रधान (गोंडी धर्माचार्य), श्री एच.के.सिंह उइके (सचिव, अजजा आयोग, छत्तीसगढ़ शासन), श्री परमेश्वर जगत (सभापति, गोंड समाज), सेवकराम मरावी (सभापति), श्री बी.एस. परते, श्री गणेश प्रधान, श्री युवराज प्रधान, श्री गया प्रधान, श्री नंदकिशोर राज, श्री एस.आर.नेताम, श्रीमती वंदना उइके, श्री एस.के.नागरे एवं द्वितीय दिवस की मुख्य अतिथि सुश्री अनुसुईया उइके जी (महामहीम राज्यपाल, छत्तीसगढ़), अध्यक्षता माननीय रामविचार नेताम जी (सांसद, राज्यसभा), विशिष्ट अतिथि श्री धरमलाल कौशिक (नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़), श्री गुलाब कमरो (विधायक, भरतपुर सोनहत ), श्री अमर अग्रवाल (पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन), श्री कृष्ण मूर्ति बांधी (विधायक, मस्तूरी), श्री अटल श्रीवास्तव (प्रदेश महामंत्री, बिलासपुर), श्री सुभाष सिंह परते (प्रांतीय उपाध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज), श्री कौशल प्रधान (गोंडी धर्माचार्य), श्री एस.के.सिंह उइके (सचिव, अनुसुचित जनजाति आयोग, छत्तीसगढ़ शासन), श्री भरत सिंह परते (संरक्षक), श्री गणेश प्रधान (संरक्षक), श्री बालाराम आर्मो, श्री सेवकराम मरावी, श्रीमती वंदना उइके, श्रीमती उर्मिला मरकामअन्य अतिथिगण सम्मिलित होंगे। उक्ताशय की जानकारी सचिव हीरा प्रधान ने दी।