March 25, 2020
परिवार के सदस्यों को घरों में रहने के लिए करें प्रोत्साहित : कलेक्टर
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले की नारीशक्ति को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वयं सतर्क रहने और परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करने की अपील की है। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा है कि आप अपने परिवार के बच्चों, युवा सदस्यों और बुजुर्गों सदस्यो को घर मे ही रहने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से आज विश्व के अनेक देश प्रभावित हैं। कोरोना संक्रमण के प्रभाव से लोगों को बचाने हेतु आज संपूर्ण भारत में तालाबंदी की स्थिति है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि जिले की मातृशक्तियां जागरूक रहते हुए स्वयं को सुरक्षित रखें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने जिले की महिलाओं से वैश्विक महामारी से लड़ने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि आप सभी मातृशक्तियां अपने-अपने परिवार की धुरी हैं। परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का प्राथमिक दायित्व आप सभी के ऊपर ही निर्भर करता है। आप सभी से अनुरोध है कि स्वयम के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ ही अपने परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान रखें तथा सतर्क रहते हुए स्वास्थ्य के संबंध में किसी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही न स्वयं बरतें, न परिवार के सदस्यों को ही बरतने दें। उन्होंने कहा कि कोरोनवायरस के संक्रमण से सामान्य बुखार एवं खांसी जैसे सामान्य लक्षण होते हैं और कुछ लोगों में यह गंभीर बीमारी का स्वरूप लेता है। यह बीमारी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से उत्पन्न छींटों के द्वारा फैलती है, जो निकट संपर्क वाले व्यक्ति को संक्रमित करते हैं। अतः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये व्यक्तिगत व सामुदायिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आप सभी साबुन से बार-बार हाथ धोएं। सेनिटाईजर का उपयोग करें। खांसते या छींकते समय नाक व मुंह को टिज़्यू पेपर या रूमाल से ढंक लें। नाक, मुंह, आंख या चेहरे को छूने से बचें। उन्होंने कहा कि खांसने या छींकने वाले व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाएं रखें। उन्होंने महिलाओं को स्वयम या परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य प्रतिकूल होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सक की सलाह लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मदद के लिए प्रशासन सदैव उपलब्ध है। जिले में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी मातृशक्तियो का सहयोग, सतर्कता और जागरूकता ही कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के फैलाव को रोकेगा। हम सब एक साथ मिलकर ही इस खतरनाक संक्रमण के फैलाव को रोक सकते हैं।