परीक्षा शुल्क कम करने की मांग को लेकर छात्रों ने कुलपति को ऑनलाइन ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न संकाय के छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरवा कर उनसे परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है. चूँकि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होना है तथा शेष को असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाना है. उनका भी परीक्षा फार्म शुल्क विश्वविद्यालय ने लगभग ₹600 निर्धारित किया है, जो की परीक्षा ना होने की स्थिति में तथा वर्तमान कोरोना महामारी के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा लेना उचित नहीं है. जिसे परिवर्तित कर इसे कम किए जाने को लेकर अटल यूनिवर्सिटी के छात्र प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति तथा रजिस्ट्रार को ऑनलाइन पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रमोट होने वाले छात्रों से भी आवश्यकता से अधिक शुल्क लिया जा रहा है, जो उचित नहीं है, जिसे पुनर्विचार कर इसे कम करने की मांग छात्रों द्वारा की गई. छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि पहले भी इस विषय पर ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया था. पूर्व में ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र प्रतिनिधि आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी सौम्यदीप, सौरभ व अन्य छात्र मौजुद थे.