परीक्षा शुल्क के नाम पर वसूली, छात्रों ने कहा शुल्क माफ करें
बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के आदेशानुसार एनएसयूआई की जिला स्तरीय टीम ने अटल यूनिवर्सिटी जाकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने जानकारी दी की फर्स्ट वह सेकंड ईयर के छात्र छात्राएं जो की मुख्य परीक्षा में या तो अनुत्तीर्ण या तो पूरक या फिर कम नंबर से उत्तीर्ण हुए थे । उनके लिए दिनांक 19/11/2020 से लेकर 24/11/2020 तक विशेष परीक्षा का आयोजन महाविद्यालयों द्वारा किया जा रहा है ।जिस में सम्मिलित होने के लिए छात्रों से 250 रुपए की राशि की मांग की जा रही है। महामारी को देखते हुए आज के समय में 250 रुपए भी एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बहुत बड़ी बात बन चुकी है। वह पहले से ही कॉलेज की सारी फीस पटाने के बावजूद छात्रों से 250 रुपए लेना भी छात्रों को रास नहीं है। एनएसयूआई से आशुतोष मुखर्जी ने कुलसचिव से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि पूर्ण रूप से शुल्क माफी की जाए। इस विषय पर कुलसचिव का कहना रहा की यूनिवर्सिटी पहले से ही शुल्क को आधा कर चुकी है ,उन्होंने कहा सर्वप्रथम ₹500 का शुल्क देना था। उसमें से 250 रुपए काटकर छात्रों से सिर्फ ₹250 जा रही है। साथ ही साथ ₹250 की राशि कहां कहां काम आएगी यह जानकारी भी दी। अंत में एनएसयूआई की टीम ने कुलसचिव से पुनः आग्रह किया की शुल्क माफी में विचार विमर्श कर छात्रों के हित में निर्णय लें ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई से आशुतोष मुखर्जी,सूर्या सिंह,गजेंद्र सोनी,अमन यादव, आदि मौजूद रहे।