परीक्षा शुल्क में परिवर्तन की मांग को लेकर छात्रों ने कुलसचिव का घेराव किया
बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों के द्वारा कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया गया, जिसमें छात्रों ने बताया कि अटल विश्वविद्यालय के द्वारा इस सत्र का छात्रों का परीक्षा शुल्क लिया जाना प्रस्तावित किया गया है, जबकि सरकार द्वारा फर्स्ट एवं सेकंड ईयर के छात्रों को प्रमोट किए जाने का निर्णय लिया गया है, इसके बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से परीक्षा फार्म भरवा कर लगभग ₹600 शुल्क लिया जाना है इसके विरोध में छात्रो ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि अभी के निर्धारित शुल्क में परिवर्तन करके कम किया जाए, ऐसे में छात्रों को वर्तमान स्थिति को देखते हुए कठिनाई ना हो तथा विश्वविद्यालय द्वारा भी परीक्षा ना होने की स्थिति में इतना शुल्क लिया जाना उचित नहीं है। इसी मांग को लेकर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी के नेतृत्व में छात्रों ने यह मांग रखी, इस इस विषय में कुलसचिव सुधीर शर्मा जी ने छात्रों को आश्वासन देते हुए दिशानिर्देशों को देखते हुए आगे विचार किए जाने की बात कही व परीक्षा नियंत्रक प्रवीण पांडे ने भी एक कमेटी बनाकर इस हेतु दुबारा सभी यथा आवश्यक लागतो को देखकर विचार किए जाने का आश्वासन भी दिया तथा छात्रों ने इससे संबंधित जल्द स्पष्ट आदेश जारी किए जाने की मांग रखी, सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय के वें9 स्थापना दिवस के मौके पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई भी दी। इस दौरान प्रमुख रूप से छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत,सौम्यदीप यादव, श्रीजन पांडे, राहुल तिवारी,प्रतिक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।