पर्यावरण अनुकूलन हेतु एनईआई में किया गया वृक्षारोपण

बिलासपुर. एनईआई मैदान बिलासपुर में इंजीनियरिंग विभाग एवं रेलवे प्राथमिक शाला बुधवारी बाजार के भारत स्काउट एवं गाइड, द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मैदान के चारों ओर लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही इसे सुरक्षित, संरक्षित एवं इसकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अभियंता श्री एस.के.गुप्ता, मुख्य अभियंता सामान्य श्री बी.आर.कंवर, मुख्य अभियंता टीएस श्री नवीन बाबू. वरि.मंडल अभियंता(समन्वय) श्री आर.के.सिंह, स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री के.दास सहित मंडल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे प्राथमिक शाला बुधवारी बाजार के भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर पर्यावरण अनुकूलन के साथ पेडों की देखभाल करने एवं उसे संरक्षित रखने की शपथ भी ली गई। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण को घ्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रशासन द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व वन विभाग के सहयोग से विद्युत लोको शेड एवं अरपा नदी के किनारे लगभग 26000 हजार पौधों का रोपण किया गया था।