पर्यावरण दिवस पर युवक कांग्रेस ने 50 पौधे लगाए
युवा कांग्रेस प्रदेश कार्य अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री ने कहा की जिस तरह से पूरी दुनिया मे पर्यावरण खराब हो रहा है उसे पूरी दुनिया में ग्लोबल समस्या हो रही है हमारे पृथ्वी का तापमान धीरे धीरे बढ़ रहा है जिससे बर्फीले पहाड़ पिघल रहे हैं और समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है यह हमारी दुनिया के लिए बहुत ही खतरनाक है हमें समय रहते इस समस्या से निपटना चाहिए। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा की हमारे जीवन मे पेड़ जीवनदायिनी है हमे पेड़ लगाने चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए जिसे हम भविष्य में प्रदूषित हवा-पानी से बच सके। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित होने वाले प्रदेश युवा कांग्रेस कार्य अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री, प्रिंस टुटेजा,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, NSUI कार्य जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,जिला महासचिव निखिल सोनी, प्रतीक सिंह ,NSUI बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष मयंक सिंह गौतम,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एज़ाज़ हैदर,सिद्धारत तिवारी उपस्थित थे।
रेलवे के अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों में उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया : पर्यावरण दिवस की महत्ता एवं एक जागरूक संगठन की तरह पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष 05 जून को संपूर्ण राष्ट्र के साथ साथ विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित अनेको कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है ।
इसी कड़ी में इस वर्ष देश में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जारी की गई दिशा-निर्देशों, जिसमे किसी भी प्रकार की सोशल कार्यक्रम की मनाही की गई है को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा एक अभिनव पहल के तहत एक वृक्षारोपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने अपने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति की हरियाली की बढ़ोत्तरी में योगदान देने हेतु अपने –अपने घरों में वृक्षारोपण करते हुए फोटोग्राफ भेजने के साथ वृक्षारोपण प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
वृक्षारोपण के साथ इस आयोजन को सफल बनाने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों/कर्मचारियों ने अति उत्साहपूर्वक अपने-अपने घरों में वृक्षारोपण किया । वृक्षारोपण के लिए आज आयोजित की गई प्रतियोगिता के तहत भेजे गए फोटोग्राफ के आधार पर नामित अधिकारियों की टीम द्वारा 3 महीने पश्चात वृक्षारोपण के वास्तविक निरीक्षण किए जाएँगे एवं सर्वश्रेष्ठ वृक्षारोपण कार्य को अंजाम देने वाले प्रतिभागियों को आगे कोरोना काल की समाप्ति पश्चात आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में पुरस्कृत किए जाएँगे ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इस अभिनव पहल से न सिर्फ रेल कर्मियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रसार हुआ है बल्कि वृक्षारोपण से वातावरण को ओर अधिक हरा- भरा बनाते हुए प्रकृति की हरियाली को सहेजने में भी मदद मिलेगी ।