पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक कचरा प्रबंधन हेतु बेहतरीन पहल

बिलासपुर. सामान्यतः रेलवे स्टेशनों एवं गाडियों में सफर के दौरान यात्रियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिकयुक्त बोतल बंद पानी का उपयोग किया जाता है तथा खाली बोतलों को गाडियों, प्लेटफार्म तथा यत्र-तत्र जगहों पर फेंक दिया जाता है। प्लास्टिक की बोतलें चारो तरफ फैलकर कचरे के रूप में नालियों एवं सीवरेज सिस्टम को प्रभावित करती है। प्लास्टिक स्वच्छता के साथ वातावरण को भी दूषित करती है। ऐसी स्थिति में प्लास्टिक के कचरे का बेहतर प्रबंधन आवश्यक है। भारतीय रेलवे द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली प्लास्टिक के कचरे का बेहतरीन निपटान प्रबंधन करने सभी प्रमुख स्टेशनों में बाटल क्रशर मशीन लगाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में पर्यावरण अनुकूलन की दिशा में बेहतर प्रयास के तहत आज दिनांक 13 अगस्त 2019 को बिलासपुर स्टेशन में बाटल क्रशर मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल, मंडल अभियंता सेटलमेंट श्री अनमोल नागपाल ,मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे सहित पर्यवेक्षकगण, कर्मचारीगण तथा यात्रीगण उपस्थित थे। बाटल क्रशर मशीन को प्रथम श्रेणी महिला प्रतिक्षालय के सामने स्थापित किया जाएगा। रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि यात्रीगण कृपया खाली बोतलों को इधर-उधर फेंकने के बजाय इस मशीन में ही डालें और पर्यावरण अनुकूलन की दिशा में रेलवे के इस प्रयास में भागीदारी बनें।