November 15, 2019
पल्सर से मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार

बिलासपुर.पल्सर बाइक से राहगीरों के मोबाइल लूटने वाले एक युवक सहित एक नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।कोतवाली पुलिस ने बताया कि मोबाइल लूट करने वाले एक 22 वर्षीय युवक निवासी बंधवा पारा सरकंडा व एक अन्य नाबालिक 17 वर्षीय आरोपी को 3 नग मोबाइल के साथ सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर खपाने के प्रयास करते पकड़ा. दो मोबाइल सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के नेहरु चौक व मिनिबस्ति से लूट करना पाया गया है. इसके एक अन्य मोबाइल को तारबाहर एरिया से चोरी करना बताये. कुल मशरूका 40000/-पाया गया है. ये आरोपी बाइक पल्सर से लूट करते है. दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है.