पहला नवरात्र- PM मोदी ने कहा, ‘इस बार मां की साधना इन्हें करता हूं समर्पित’
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona virus) से लड़ने के लिए लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन (lockdown) का आज पहला दिन है और आज ही नवरात्र (Navratri) का पहला दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस मौके पर ट्वीट कर कहा है कि वह मां की आराधना इस बार कोरोना वायरस से जंग में जुटे लोगो को समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज से नवरात्रि शुरू हो रही है. वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं. इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस वक्त देश कई सारे उत्सव मना रहा है. इस बार जश्न हमेशा की तरह नहीं होगा लेकिन ये त्योहार हमें इस संकट से बाहर निकलने की शक्ति देंगे. उन्होंने आशा जताई की देश ऐसे ही मिलकर कोरोना से लड़ता रहेगा.
बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, कि कोरोना वायरस का साइकिल तोड़ने के लिए यह 21 दिन जरूरी हैं. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन को कर्फ्यू की तरह ही समझें.’
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हर नागरिक को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. देश के हर राज्य को हर केंद्रशासित प्रदेश, गली-मुहल्ले को लॉकडाउन किया जा रहा है. यह एक तरफ से कर्फ्यू ही है. यह जनता कर्फ्यू से बढ़कर है.