पहली बार अश्वेत महिला के हाथों में होगी WTO की कमान, बाइडन का मिला समर्थन


नई दिल्ली. नाइजीरिया की नागोजी ओकोंजो-इवेला विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक (डीजी) बनने वाली पहली महिला और पहली अफ्रीकी बनने वाली हैं. उन्हें अमेरिकी सरकार का भी समर्थन मिला हुआ है. अबतक उन्हें दक्षिण कोरिया की यू म्योंग ही से चुनौती मिल रही थी, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का समर्थन हासिल था. लेकिन उन्होंने अब अपनी दावेदारी वापस ले ली है, जिसके बाद नागोजी के डब्ल्यूटीओ का महानिदेशक बनने का रास्ता साफ हो गया है.

अमेरिका का मिला समर्थन
अमेरिका ने यूएसटीआर के कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से डॉ नागोजी इवेला को डीजी (डब्ल्यूटीओ) के रूप में समर्थन देने की घोषणा की. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिडेन-हैरिस प्रशासन डॉ नागोजी ओकोंजो की उम्मीदवारी के लिए अपना मजबूत समर्थन व्यक्त कर रहा है. डॉ नागोज़ी ओकोंजो-इवेला अपने आप में 25 वर्षों से विश्व बैंक और नाइजीरियाई वित्त मंत्री के रूप में दो कार्यकाल से अर्थशास्त्र और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में ज्ञान का खजाना है. वो डब्ल्यूटीओ का नेतृत्व बेहतरीन तरीके से करेंगी. डॉ नागोजी ने बाइडन प्रशासन को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है.

यू म्योंग ही ने वापस ली दावेदारी
दक्षिण कोरिया की उम्मीदवार यू म्योंग-ही ने 5 फरवरी को अपनी दावेदारी वापस ले ली. दरअसल, इससे पहले उन्हें अमेरिकी सरकार का समर्थन प्राप्त था. लेकिन बाइडन सरकार ने उनकी जगह नागोजी का समर्थन कर दिया है. जिसके बाद उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली. इससे पहले नवंबर 2020 में अमेरिका द्वारा आपत्ति उठाए जाने के बाद नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया रुकी थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!