पहली बार विमानवाहक पोत पर उतरा स्वदेशी नेवल लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट
नई दिल्ली. पहली बार नेवल लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस आज विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) पर उतरा. यह पहली बार है जब कोई स्वदेशी लड़ाकू विमान किसी विमानवाहक पोत पर उतरा है. सैन्य सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है.
समुद्र आधारित परीक्षण केंद्र पर व्यापक परीक्षण पूरा करने के बाद डीआरडीओ, एडीए द्वारा विकसित एलसीए नेवी ने आईएनएस विक्रमादित्य पर शनिवार सुबह 10.02 बजे सफल लैंडिंग की. कमोडोर जयदीप मावलंकर ने यह सफल लैंडिंग कराई.
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट अरेस्टर वायर की मदद से आईएनएस विक्रमादित्य पर उतरा. एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी नौसेना के साथ मिलकर लड़ाकू विकसित कर रही है.
क्या होती है ये अरैस्टर लैंडिंग
दरअसल, अरेस्टिंग गियर की सहायता से किसी भी लड़ाकू विमान को छोटे रनवे जैसे विमानवाहक पोत पर आसानी से लैंड कराया जा सकता है. इसके सफल परीक्षण के बाद अब एलसीए तेजस के नेवल वर्जन को विक्रमादित्य विमानवाहक पोत पर तैनात किया जा सकेगा. इसके अलावा एलसीए तेजस के नेवल वर्जन को भारत के अगले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर भी तैनात किया जा सकेगा.