पांच क्विंटल अवैध कबाड़ के साथ दो गिरफ्तार


बिलासपुर. थाना सिरगटटी क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते एवं गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सूचना के आधार पर टीम गठित कर 6.2. 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि पिकप मैजिक नम्बर सीजी 11 ए.एस. 0297 जिसमें भारी के लोहे के डिस्क एवं गेयर पार्टस बेचने को फिराक में शिवांगी ऑयल सिरगिट्टी इंडस्ट्रीयल एरिया के पास घुम रहा है। मुखबीर की सूचना पर स्टाफ के साथ शिवांगी आयल इंडस्ट्रियल एरिया सिरगिट्टी के पास पहुंच कर देखा वो मैजिक सी.जी. 11 एएस. 0297 के चालक द्वारा तेजी से वाहन चलाकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसको घराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त पीकप मैजिक वाहन में चालक रितेश राठौर एवं साथ में दीपक साहू बैठा था। आरोपी रितेश राठौर को करने से पाहन में लोहे के डिस्क करीब 22 नग एवं गेयर पार्टस लोहे का जिसके संबंध में आरोपी रितेश राठौर की दस्तावेज प्रस्तुत करने धारा 91 जा.फी का नोटिस दिया गया तक्त लोहे के पार्टस के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताए। जयशुदा लोहे का पार्टस का भरमकांटा से गठन कराया गया कुल वजनी 5.00 क्विंट लोहे का डिस्क एवं गेयर बाक्स का पार्ट समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी 1 रितेश राठीर पिता कामुराम राठौर उस वर्ष निवासी नेताजी चौक बीड़ी महंत उपनगर जांजगीर माना जाजगीर जिला जाजगीर-चांपा 2. दीपक साहू उर्फ छोटे पिता हेमलाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी नेताजी चौक बीटी महंत उपनगर जांजगीर थाना जांजगीर जिला जाजगीर – पापा को दिनांक 06.02.2021 के 19.10 बजे 19.15 बजे गिरफ्तार कर ज्यूजीरियल रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में माना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक निलेश राठौर, देवेन्द्र राय भोषले, केशव मार्को, की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!