पांच दिनों में शुरू हो सिटी स्कैन व एमआरआई : टीएस सिंहदेव
बिलासपुर. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शहर दौरे पर रहे। जहाँ औचक निरीक्षण के लिए सिम्स हॉस्पिटल पहुँचे थे। अचानक हॉस्पिटल पहुँचे बाबा ने सिम्स परिसर में कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर सहित सिटी स्कैन और एमआरआई सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स में फैली अव्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगाई। सिम्स के अफसरों को उन्होंने बिजली के तारों और जनरेटर को ठीक कराने हिदायत दी है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन मे तेजी लाने के साथ ही सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा 5 दिनों के भीतर सिम्स में चालू करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिम्स के अधिकारियों से मामले में जानकारी ली तो पता चला कि गैस पाईप के रुके हुए काम के वजह से ही सिम्स में सिटी स्कैन और एमआरआई जांच शुरू नही हो सकी है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने टी एस सिंहदेव ने नाराजगी जाहिर करते हुए काम में तेजी लाने निर्देश दिया है। हालांकि मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने शासकीय कार्यों में कुछ देरी होने की बात कही है। लेकिन जल्द ही सिम्स हॉस्पिटल में सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा शुरू होने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लाने की बात कही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सिनेशन के काम मे वर्त्तमान में प्रदेश लक्ष्य से 40 प्रतिशत ही पूरा हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी हैल्थ वर्करों के टीकाकरण के बाद पुलिसकर्मियों, नगर सेना सहित अन्य को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने आम जनता तक कोरोना वैक्सिनेशन पहुँचे में थोड़ी देरी होने की बात कही है।