पांच साल की बच्ची से किशोर ने किया अनाचार

बलरामपुर. बहला-फुसलाकर 14 वर्षीय किशोर ने पांच साल की बच्ची को हवस का शिकार बना लिया। वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। इस शर्मनाक घटना के प्रकाश में आने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हैं। मालूम हो कि पिछले 13 दिनों में बलात्कार के पांच मामले सामने आये हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासी नाराज चल रहे हैं। अपराध दर्ज करने कोताही और आरोपियों को बचाने की भूमिका में पुलिस काम कर रही है। जानकारी के अनुसार घटना वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र की है। 10 अक्टूबर को 14 वर्षीय किशोर ने जान-पहचान होने के कारण अपने पड़ोस में रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची को मछली मारने के बहाने अपने साथ ले गया था। सूनसान इलाके में किशोर ने बच्ची से जबरदस्ती अनाचार किया और किसी को बताने पर मारपीट करने की धमकी भी दी। डरी-सहमी बच्ची ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। आज बालिका के पिता ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर 376,ग पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।