पाकिस्तानी डॉक्टर ने कहा – ‘Corona से बचना है तो Popcorn खाएं, बढ़ती है इम्युनिटी’; जमकर उड़ रहा मजाक


इस्लामाबाद. कोरोना महामारी को लेकर अजीबोगरीब बयानबाजी करने वालों में पाकिस्तानी भी पीछे नहीं हैं. कुछ दिन पहले एक मैकेनिक ने कोरोना के अस्तित्व को चुनौती देते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था और अब एक डॉक्टर अपने ‘ज्ञान’ को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर हंसी का पात्र बने हुए हैं. पाकिस्तानी डॉक्टर शाहिद मसूद ने दावा किया है कि पॉपकॉर्न (Popcorn) खाने से नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खिलाफ इम्युनिटी (Immunity) बढ़ती है. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग जमकर डॉक्टर साहब को निशाना बना रहे हैं.

Anchor के चेहरे पर भी आई हंसी
पाकिस्तान (Pakistan) के एक टीवी चैनल पर लाइव प्रोग्राम में डॉ. शाहिद मसूद ने दावा किया कि पॉपकॉर्न (Popcorn) खाने से नए कोरोना वायरस के खिलाफ इम्युनिटी (Immunity) बूस्ट करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘COVID की दूसरी लहर में जो नई म्यूटेशन है, जो N501Y है, उसके खिलाफ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पॉपकॉर्न खाएं.’ डॉक्टर की बात सुनकर एंकर के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. एंकर ने ‘ठीक है, ठीक है’ बोलकर डॉक्टर मसूद को चुप कराने का प्रयास भी किया.

‘कोई इनकी भी सुन लो’
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने डॉ. शाहिद मसूद के इस वीडियो को ट्वीट किया है. पॉपकॉर्न खाकर इम्युनिटी बढ़ाने के दावे वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग अपने-अपने अंदाज में इस अनोखे नुस्खे के लिए डॉक्टर पर तंज कस रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘आप तो गिलोय पियो, बेस्ट रहेगा.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि विकसित देश इस बुद्धिमान व्यक्ति के सरल समाधान पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं?

Corona का नया स्ट्रेन मिला
पाकिस्तान में भी कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. मंगलवार को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन वाला एक मामला सामने आया. बता दें कि ये वही स्ट्रेन है जो हाल ही में ब्रिटेन में पाया गया था. पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 4,75,085 मामले सामने आए हैं और 9,992 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इमरान खान शुरुआत से ही कोरोना की रोकथाम के लिए कड़े उपायों के खिलाफ रहे हैं. उनका पूरा ध्यान अर्थव्यवस्था पर ही रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!