पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस ने जमकर की सचिन तेंदुलकर की तारीफ, जानें क्या कहा


नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को यूं ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता. क्रिकेट के मैदान पर अनगिनत रिकॉर्ड खड़े करने वाले सचिन जितने शानदार बल्लेबाज थे, उससे कहीं ज्यादा असल जिंदगी में अच्छे इंसान हैं. सचिन की यही अच्छाई उन्हें सबसे अलग बनाती है और उनकी इसी अच्छाई के पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस (Waqar Younis) कायल हैं. वकार का मानना है कि अपने रिकॉर्ड तोड़ करियर के बावजूद सचिन की विनम्रता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और यही वो एक चीज है जो सचिन को बहुत खास बनाती है.

वकार ने एक चैट शो में कहा, ‘तेंदुलकर सिर्फ एक महान खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि एक महान इंसान भी हैं. मेरे कहने का मतलब है कि आप उनके टेस्ट और वनडे रिकॉर्ड एक ओर रखें, एक इंसान के तौर पर भी वह शानदार हैं. उनकी विनम्रता के कारण ही सभी उम्र के लोग उन्हें पसंद करते हैं. वह काफी विनम्र इंसान हैं और हर किसी ने मैदान पर उन्हें खेलते और कामयाबियां हासिल करते हुए देखा है. कुल मिलाकर जिस तरह से उन्होंने अपने करियर को संभाला उसके लिए आप उन्हें पूरे अंक देंगे.’

सचिन की विनम्रता की तारीफ करने के बाद वकार ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सचिन की एक पारी पर भी अपनी राय जाहिर की और कहा, ‘2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन की 98 रनों की पारी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उस मुकाबले में सचिन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. खास तौर से तब जब भारतीय टीम दवाब में थी. सिर्फ मैं ही नहीं अगर आप सचिन से पूछेंगे तो शायद वह भी अपनी इस पारी को सबसे खास बताएंगे.’

वकार ने आगे कहा, ‘सचिन ने उस दवाब भरे मैच में जिस तरह से शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), वसीम अकरम (Wasim Akram) और मेरा सामना किया और हमारे खिलाफ उन्होंने रन बनाए वो काफी शानदार था. सचिन की वह पारी एक ऐसी पारी थी जिसे मैं मानता हूं कि मैंने अपने करियर में शायद ऐसा एक या दो बार ही देखा होगा,’

यहां आपको याद दिला दें कि संयोग से सचिन और वकार ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत एक साथ की थी. दरअसल 1989 में वकार और सचिन ने पाकिस्तान और भारत के बीच कराची में खेले गए टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था. इस मैच की पहली पारी में वकार ने सचिन को बोल्ड कर दिया था पर दूसरी पारी में सचिन ने अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को मैच हारने से बचा लिया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!