पाकिस्तानी हैकरों ने राज्यमंत्री की वेबसाइट को बनाया निशाना, कश्मीर से जुड़े पोस्ट डाले
दिल्ली. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) की निजी वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों ने निशाना बनाया है. वेबसाइट http://kishanreddy.com को हैक करके पाकिस्तानी हैकरों ने उस पर कश्मीर की आजादी से जुड़े पोस्ट डाले हैं. इसके अलावा हैकरों ने भारत को चेतावनी भी दी है.
इस घटना की पुष्टि राज्यमंत्री के कार्यालय ने मंगलवार को हैदराबाद में की. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, हैकिंग के बाद से वेबसाइट फिलहाल उपलब्ध नहीं है. इस वेबसाइट स्वतंत्रता दिवस पर हैक किया गया था. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि संभव है कि किसी निजी पाकिस्तानी हैकर द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. क्योंकि किसी भी तरह के डेटा से छेड़छाड़ नहीं की गई है. इस हैकिंग का मकसद केवल गलत जानकारी पहुंचाना था.
अधिकारियों के मुताबिक, वेबसाइट पर कोई सरकार डेटा नहीं था और यह पूरी तरह से राज्यमंत्री की निजी वेबसाइट थी. वेबसाइट पर जी. किशन रेड्डी की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी अपलोड की जाती है.
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले भारतीय हैकरों ने भी पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन (DAWN) को हैक किया था. डॉन की स्क्रीन पर कुछ देर के लिए भारतीय तिरंगा लहराने लगा था. दरअसल, DAWN न्यूज चैनल पर एक विज्ञापन का प्रसारण हो रहा था. उसी दौरान टीवी की स्क्रीन पर तिरंगा लहराने लगा. पाकिस्तानी मीडिया समूह ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए थे. चैनल ने ऊर्दू में ट्वीट करके बताया था कि हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलती है, हम अपने दर्शकों को सूचित करेंगे.