पाकिस्तान के नए नक्शे को लेकर ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन, समर्थकों और कश्मीरी राष्ट्रवादी समूहों में टकराव


ब्रिटेन. ब्रिटेन में कश्मीर मुद्दे को लेकर विदेशी पाकिस्तानी और कश्मीरी अलगाववादी (राष्ट्रवादी) संगठनों के बीच टकराव देखने को मिला है. UK में कश्मीर के नए नक्शे को लेकर शनिवार (15 अगस्त) के दिन भारत के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) और बर्मिंघम कार्यालय के सामने दोनों ग्रुप ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कश्मीरी राष्ट्रवादियों ने पाकिस्तान समर्थक समूह पर ‘स्वदेशी’ कश्मीर आंदोलन को ‘पाकिस्तानी रंग’ देने का आरोप लगाया है.

कार्यालय के बाहर ब्रिटिश कश्मीर ग्रुप का विरोध प्रदर्शन राजा कादरी, अल्ताफ हुसैन, हसन ख्वाजा और खादिम हुसैन के नेतृत्व में हुआ है. पीपीपी (Pakistan Peoples Party) के शाह नवाज ने बर्मिंघम में विदेशी कश्मीरियों का प्रतिनिधित्व कर उनके समर्थन में आवाज उठाई. प्रदर्शन के दौरान शाह नवाज गुट के लोगों ने ‘विदेशी सेना कश्मीर से वापस जाओ’, जबरी नाते तोड़ दो, कश्मीर हमारा छोड़ दो, जैसे नारेबाजी कर आपत्ति जताई. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवादियों ने पाकिस्तान के इशारे पर पीपीपी के नेतृत्व वाले समूह द्वारा नारे लगाने पर आपत्ति जताई.

गौरतलब है कि पिछले दिनों करीब दो सप्ताह पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बैठक के दौरान देश का नया नक्शा जारी किया था. पाकिस्तान के नए नक्शे में भारत के कुछ इलाकों पर भी दावा ठोका गया है. दरअसल, पाकिस्तान ने अपने इस नए नक़्शे में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर के सियाचिन समेत गुजरात के जूनागढ़ तक को अपना बताया हैं और इस बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद इसकी जानकारी दी थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!