पाकिस्तान के लिए फिर शर्मिंदगी की वजह बना PTV, इमरान खान हो रहे ट्रोल


इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भले ही कश्मीर (Kashmir) पर दावा जताते रहें, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने यह सच्चाई स्वीकार कर ली है कि कश्मीर सिर्फ भारत का है. कम से कम सरकारी टेलीविजन PTV तो यही मानता है. PTV ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा बता दिया. हालांकि, बवाल के बाद उसे माफी मांगते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कहनी पड़ी.

दरअसल, PTV पाकिस्तान की आबादी के बारे में एक प्रोग्राम प्रसारित कर रहा था, लेकिन उसने भौगोलिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखा दिया. यह प्रोग्राम खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया था. घटना के बाद चैनल की आलोचना के साथ ही लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने इसके लिए चैनल को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘शर्मनाक, अरशद खान दशकों से पीटीवी का नेतृत्व कर रहे हैं. लेकिन  ऐसा लगता है कि वह भूल गए कि वह पीटीवी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, दूरदर्शन के नहीं. मुझे उम्मीद है कि सूचना और प्रसारण मंत्री शिबली फराज (Shibli Faraz) चैनल को सिखाएंगे कि कश्मीर हमारे लिए क्या मायने रखता है’.

वहीं, विवाद बढ़ता देखा PTV ने सफाई पेश की है. उसका कहना है कि यह मानवीय भूल है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब PTV के चलते इमरान खान सरकार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. खान की चीन यात्रा के दौरान भी PTV ने सरकार की किरकिरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!