पाकिस्तान को नहीं पसंद डेटिंग, ‘अनैतिक’ बता कर बंद कर दिए पांच बड़े ऐप्स


इस्लामाबाद. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मुस्लिम देश पाकिस्तान (Pakistan) को युवाओं के बीच डेटिंग से आपत्ति हो गई है. पाकिस्तान ने युवाओं के बीच पॉपुलर हो रहे डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अपनी संस्कृति का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने दुनिया के पांच बड़े ऐप्स को बैन कर दिया है.

पाकिस्तान ने कहा ‘अनैतिक’ हैं ये ऐप्स
पाकिस्तान ने मंगलवार को ‘अनैतिक’ सामग्री के आरोप में डेटिंग और लाइव स्ट्रीमिंग संबंधी पांच ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया. देश के दूरसंचार प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि ‘टिंडर’ (Tinder), ‘टैग्ड’ (Tagged), ‘स्काउट’ (Scout), ‘ग्रिंडर’ (Grindr) और ‘से हाय’ (SayHi) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि वे अनुचित सामग्री को हटाने में विफल रहे. प्राधिकरण ने कहा कि क्योंकि इन ऐप ने निर्धारित समय में नोटिस का जवाब नहीं दिया, इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी में एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप (Extra Marital Reationshsip) और होमोसेक्सुएलिटी (Homosexuality) गैर-कानूनी है. इन डेटिंग ऐप्स में कई ऐसे हैं जहां इन दोनों तरह के रिलेशनशिप को बढ़ावा मिलता है. यही कारण है कि पाकिस्तानी सरकार (Pakistan Govt) ने इन पांचों ऐप्स से इन मुद्दों पर जवाब मांगा था. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी ऐप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

डेटा एनालिटिक्स (Data Analitics) कंपनी सेंसर टॉवर के मुताबिक पिछले साल भर के भीतर पाकिस्तान में लगभग 4.40 लाख बार टिंडर डाउनलोड किया गया है. इसके अलावा ग्रिंडर, टैग्ड और से हाय भी 3 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किए जा चुके हैं. सेंसर टॉवर का कहना है कि पिछले 12 महीनों में लगभग 1 लाख बार स्काउट डाउनलोड किया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!