पाकिस्तान जिसे मान रहा सबसे अच्छा दोस्त, उसने जम्मू कश्मीर पर किया भारत को सपोर्ट

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) जिस देश को अपना सबस अच्छा दोस्त माने बैठा था, उसने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के मसले पर भारत को सपोर्ट कर दिया है. पाक पीएम पिछले एक-डेढ़ साल में कई बार दर्शाने की कोशिश कर चुके हैं कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammad bin salman) उनके अच्छे दोस्त हैं, लेकिन लगता है वह भी सारी सच्चाई समझ चुके हैं. सऊदी के प्रिंस सलमान ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात के बाद जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पर भारत की ओर से उठाए गए कदम का समर्थन किया है.

सूत्रों का कहना है कि एनएसए डोभाल और प्रिंस सलमान के बीच रियाद में लंबी मीटिंग हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों के साथ जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को लेकर भी बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान प्रिंस ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को लेकर भारत की ओर से लिए गए फैसले को बखूबी समझते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!