पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, हीरा नगर सेक्टर में लगातार कर रहा है फायरिंग

जम्मू. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक में है. मंगलवार को जम्मू के हीरानगर सेक्टर में एक बार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. हीरानगर सेक्टर में पाक सेना की तरफ से बिना उकसावे की फायरिंग करके भारतीय चौकियों को निसाना बनाया. सोमवार रात 10.30 बजे से शुरू हुई यह फायरिंग मंगलवार दोपहर तक जारी रही. पाकिस्तानी सेना रुक रुक कर फायरिंग कर रही है. अभी भी हो रही है रूक रूक कर फायरिंग. 

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि हीरा नगर सेक्टर में पिछेल 15 दिनों से पाक ऐसी हरकत कर रहा है.

उधर भारतीय सेना (Indian Army) और सुरक्षाबलों को मंगलवार को एक और कामयाबी मिली है. सेना ने दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) के अवंतीपुरा (Awantipora) में मंगलवार को एक आतंकी को मार गिराया. सेना ने एक एनकाउंटर में आतंकी को ढेर किया.

बताया जा रहा है कि अभी इलाके में 1-2 आतंकी और छिपे हो सकते है. खबर लिखे जाने तक अवंतीपुरा के बाहरी इलाके के सेब के बागों में आतंकियों को घेर लिया गया और एनकाउंटर जारी था. भारतीय सेना, CRPF और स्‍थानीय पुलिस मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं. 


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!