पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पहली मौत, ईरान से लौटा था मरीज
नई दिल्ली. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है. वहीं देश में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 184 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के लाहौर में ये मामला सामने आया है. ये शख्स ईरान से लौटा था, जिसकी वायरस से मौत हो गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. भारत में कुल मामलों की संख्या 126 हो गई है. वहीं इस वायरस ने अब तक यहां तीन लोगों की जान ले ली है.
खबरों के मुताबिक, इस व्यक्ति का नाम इमरान था और ये हफीजाबाद का रहने वाला था. इमरान 14 दिनों से सीमावर्ती इलाके के पास ही निगरानी में था. लेकिन आज सुबह लाहौर के मायो अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 130 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.