पाकिस्तान में कोरोना से 160 डॉक्टर संक्रमित, PPE किट की कमी के खिलाफ विरोध जारी
लाहौर. पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वाले डॉक्टरों की संख्या शनिवार को बढ़कर 160 हो गई, जबकि 3 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) की कमी को लेकर मेडिकल स्टाफ का विरोध शनिवार को नौवें दिन भी जारी रहा.
पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार, एक हफ्ते से भी पहले वायरस से संक्रमित हुए डॉक्टर मुहम्मद जावेद इकबाल की पेशावर में मौत हो गई. इससे पहले गिलगित-बाल्तिस्तान और कराची में एक-एक डॉक्टर की COVID-19 के कारण मौत हो गई थी. एसोसिएशन के अनुसार अब तक 160 डॉक्टरों समेत 250 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
पाकिस्तान में पंजाब स्वास्थ्य विभाग के बाहर डाक्टरों एवं नर्सों के संगठनों का विरोध प्रदर्शन शनिवार को नौवें दिन भी जारी रहा. उनका विरेाध प्रदर्शन इस बात को लेकर है कि पर्याप्त सुरक्षा किट के अभाव में स्वास्थ्यकर्मी लगातार संक्रमित हो रहे हैं और सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर सलमान हसीब ने बताया, “हमारा विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी इस वैध मांग को पूरी नहीं कर देती है.”