पाकिस्तान-राम मंदिर पर जीता लोकसभा चुनाव, लेकिन राज्य के मुद्दे अलग: संजय राउत

नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) नतीजों से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य के चुनावों में आप पाकिस्तान का मुद्दा उठाकर क्या कर लेंगे? शिवसेना नेता ने कहा, ‘लोगों को पता है कि पाकिस्तान के बारे में हमारी केंद्र सरकार की नीति क्या है. राज्य के चुनाव में पाकिस्तान का मुद्दा उठाकर आप क्या करेंगे. इस मुद्दे पर लोगों ने लोकसभा में आपको वोट किया है. यही मुद्दों पर आपने जीता है.’

उन्होंने कहा,’राम मंदिर और इन्हीं मुद्दों पर वोटर्स ने आपके लिए वोट किया है. लेकिन विधानसभा के मुद्दे अलग हैं. केंद्र-प्रदेश के मुद्दे अलग होते हैं.’

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को हुआ मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 6 बजे खत्म हो गया. राज्‍य में शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार सुस्त होने के बाद में वोटिंग की रफ्तार बढ़ी. शाम 6 बजे तक महाराष्ट्र में 55.37% मतदान हुआ जबकि सुबह 9.15 तक 1.09% वोटिंग ही हुई थी.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान के लिए 96,661 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिन पर साढ़े 6 लाख कर्मचारी तैनात किए गए हैं. उम्मीदवारों में, बीजेपी (BJP) ने 164, शिवसेना (shiv sena) ने 126, कांग्रेस (congress) ने 147, एनसीपी (ncp) ने 121, एमएनएस (mns) ने 101, बीएसपी (bsp) ने 262, वीबीए ने 288, सीपीआई ने 16, सीपीआई (एम) ने 8, अन्य पंजीकृत दलों ने 604 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि शेष 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

महा EXIT POLL में बीजेपी+शिवसेना की सरकार बनने का अनुमान
इसके बाद आए महा EXIT POLL के नतीजों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 200 से ज्‍यादा तो कांग्रेस+ को 70 एवं अन्‍य को 15 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!