पाकिस्तान: लादेन को दबोचने में मदद करने वाले डॉक्टर ने जेल में भूख हड़ताल शुरू की


इस्लामाबाद. पूर्व अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) के ठिकाने की निशानदेही में अहम भूमिका निभाने वाले एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने सोमवार को जेल के अंदर भूख हड़ताल शुरू कर दी. डॉक्टर ने आरोप लगाया कि उसकी जेल की सजा के खिलाफ अपील में बार-बार देरी की जा रही है. डॉक्टर शकील अफरीदी 23 साल की जेल की सजा काट रहे हैं. अफरीदी ने एबटाबाद में झूठे टीकाकरण अभियान में भाग लिया, जिसकी योजना अमेरिकी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) ने बिन लादेन का डीएनए सैंपल प्राप्त करने के लिए बनाई थी.

अफरीदी के वकील कमर नदीम ने अपने मुवक्किल के बारे में समाचार एजेंसी से कहा, “वह आज (सोमवार) से भूख हड़ताल पर हैं.” अफरीदी को पंजाब प्रांत की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है. नदीम ने आरोप लगाया कि अफरीदी अपनी सजा के खिलाफ अपील में 65 बार देरी के बाद ‘अमानवीय’ व ‘अन्यायपूर्ण’ स्थिति का सामना कर रहे हैं. यह सजा आतंकवादी समूह से जुड़े होने के आरोपों पर आधारित है. वकील ने कहा, “यह अमानवीय, अन्यायपूर्ण और शरिया या किसी अन्य कानून के अनुसार नहीं है.” अफरीदी को अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को एबटाबाद में उसके परिसर में अमेरिकी विशेष बलों द्वारा 2 मई 2011 को मार गिराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!