पाकिस्तान से अब सिर्फ PoK पर बात होगीः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

विशाखापट्टनम. जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत पर भारत ने एक बार फिर करारा जवाब दिया है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ अब जम्मू कश्मीर को लेकर कोई बात नहीं होगी, पाकिस्तान के साथ अगर बात होगी तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर होगी.

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेट्री (NSTL) के गोल्डन जुबली समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, ‘हम किसी पर हमला नहीं करते, लेकिन जो हम पर हमला करेगा, हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम युद्धोन्मांदी नहीं हैं. न हम किसी के मामले में दखल देते है, इसलिए हम कोई हम दखल नहीं चाहते हैं.

उपराष्ट्रपति ने दो टूक कहा ‘कश्मीर हमारा आंतरिक मसला है. पाकिस्तान से अब सिर्फ पीओके पर ही बातचीत होगी.’ नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेट्री के गोल्डन जुबली समारोह के मौके पर उपराष्ट्रपति ने पोस्टल कवर भी जारी किया. 

इसके पहले उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया, ‘आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित डीआरडीओ में नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल) में नौसेना हथियार और सिस्टम को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी के के दौरान. मैं यहां NSTL के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए हूं ‘  इससे पहले विशाखापट्टनम पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का आंध्र प्रदेश के टूरिज्म मिनिस्टर मुत्तमसेत्ती श्रीनिवास राव ने स्वागत किया.

बता दें कि इससे पहले 18 अगस्त को पंचकूला में एक रैली के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान से तब तक बातचीत नहीं होगी जब तक वह आतंकवाद पर रोक नहीं लगा देता. अगर बातचीत हुई तो सिर्फ पीओके पर होगी. सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. उन्होंने कहा था, “अनुच्छेद 370 हटने से पाकिस्तान पतला हो गया है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में जाकर रो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाक पीएम को भगा दिया.” 

रक्षा मंत्री ने कहा, “कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई की प्लानिंग कर रहा है. इसका मतलब है कि पाक पीएम ने स्वीकार किया कि भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक की थी.”





Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!