पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ भारत में केस दर्ज, जानें पूरा मामला

नई दिल्‍ली. कश्‍मीर (Kashmir) से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटने के बाद से बौखलाहट में पाक से दुनिया के शीर्ष मंच UNGA में भारत (India) के खिलाफ बयानबाजी कर रहे पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ यूपी (Uttar Pradesh) के महराजगंज (Maharajganj) की सीजेएम कोर्ट में प्रकीर्ण वाद दायर किया गया है. यह केस सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर दर्ज कराया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने केस की अगली सुनवाई के लिए नौ अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है. महराजगंज जिले के नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 10 इंदिरा नगर निवासी अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने बताया कि यह वाद राष्ट्रद्रोह और दो वर्गों के बीच वैमनस्यता फैलाने के तहत दाखिल किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने बयानों से भारत में हमेशा राष्ट्रद्रोह और दो वर्गों के बीच वैमनस्यता फैलाने का काम करते हैं, जिससे वह काफी दुखी होकर उनकी तरफ से सीजेएम कोर्ट में विनय कुमार पांडेय बनाम इमरान खान प्रधानमंत्री पाकिस्‍तान प्रकीर्ण वाद दाखिल किया गया है. उन्होंने बताया कि सुनवाई के बाद सीजेएम ने इस मामले में सदर कोतवाल से आख्या मांगी है. 


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!