पाकिस्तान ने सीमा पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया कड़ा जवाब

जम्मू. सीमा पर पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन जारी है. मंगलवार को भी पाकिस्तान ने पूंछ जिले के किरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने उसकी इस हरकत का करारा जवाब दिया, जिसके कुछ मिनट बाद ही पाकिस्तान ने गोलीबारी रोक दी.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने किरनी सेक्टर में सुबह 7.40 बजे अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. पाक ने किरनी सेक्टर में एलओसी के किनारे छोटे हथियारों से गोलीबारी करके युद्धविराम उल्लंघन किया. इसके बाद भारतीय सेना ने समय रहते उसका करारा जवाब दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने करीब 20 मिनट बाद फायरिंग रोक दी. इससे पहले बीते शनिवार सुबह भी पाकिस्तान ने पुंछ (Poonch) के शाहपुर किरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना (Indian Army) ने तुरंत इसका जवाब दिया.