पाकिस्तान में MQM नेता अल्ताफ हुसैन ने कहा ‘मेरी जान को खतरा है’
नई दिल्ली. पाकिस्तान की मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट (MQM) पार्टी के नेता अल्ताफ हुसैन का कहना है कि उनकी जान खतरे में है और किसी भी समय उनकी हत्या की जा सकती है. उनकी हत्या को दुर्घटना, व्यक्तिगत दुश्मनी का रंग दिया जा सकता है. अल्ताफ हुसैन ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में तीन बार गिरफ्तार किया गया और उन्हें तमाम मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी गईं. उन्हें तरह तरह का लालच भी दिया गया लेकिन जब किसी से काम नहीं बना तो आईएसआई उन्हें मारने पर तुल गई. इसलिए अपने सहयोगियों के जोर देने पर उन्हें लंदन आना पड़ा. लेकिन तब भी वह अपनी विचारधारा से विचलित नहीं हुए और उन्होंने लोगों को सच्चाई बताना जारी रखा. एमक्यूएम का पाकिस्तान के सिंध में प्रभाव माना जाता रहा है.
ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के नेताओं को टेलीफोन पर संबोधित करते हुए अल्ताफ हुसैन ने यह भी कहा कि लोगों को सच्चाई से अवगत कराने के कारण ही उनकी जान किसी भी समय ली जा सकती है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में उनके अलावा कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुआ हो, और राजनीतिक पृष्ठभूमि न होने के बावजूद भी उन्होंने एक संगठित आंदोलन खड़ा किया जिसके अनुशासन को दुनिया पहचानती है.
उन्होंने ये भी कहा कि पिछले सप्ताह लंदन में एमक्यूएम के अंतर्राष्ट्रीय सचिवालय में चोरी हुई, उन्होंने मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया और महत्वपूर्ण वीडियो, संवेदनशील कागजात और फाइलें अपने साथ ले गए ताकि लंदन में उनके खिलाफ केस को सही साबित किया जा सके.